Seasonal Allergy/Asthma साँस संबंधित रोगों का सम्पूर्ण हर्बल ईलाज-Quercetin Plus
अगर आपको सीजनल एलर्जी (Seasonal Allergy) की समस्या है तो कई प्रकार की Antihistaminic दवाईयां ईलाज के लिए उपलब्ध होती है, जो तुरन्त आराम (Instant Relief) तो देती हैं, लेकिन साथ-साथ इनमे साइड इफेक्ट्स के रूप में रोगी थकावट और आलस्य महसूस करता है।
अगर आप कई प्रकार के नेसल स्प्रे (Nasal Spray) का उपयोग करके थक गये हो तो आप एंटी एलर्जी सप्लीमेंट को एक अच्छे विकल्प के रूप में उपयोग कर सकते है। इस हर्बल सप्लीमेंट को (Asthma/Seasonal Allergy) सीजनल एलर्जी की समस्या में Regular Medicine के साथ एक अच्छे विकल्प के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है, और लगभग सभी रोगियों में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।
Diagnose to Cure सीजनल एलर्जी, अस्थमा, साइनस और एलर्जिक रायनाइटिस के लिए एक विशेष उत्पाद लेकर आया है जिसका नाम है:-
QUERCETIN PLUS – Advanced Sinus, Asthma and Allergy Supplement -You Can Buy here
इस उत्पाद में मुख्य रूप से Quercetin, Bromelain, Stinging Nettle और Vitamin C का एक अतिविशेष मिश्रण है, जो एलर्जी में काफी उपयोगी सिद्ध होता है।
QUERCETIN PLUS – Advanced Sinus and Allergy Supplement के प्राकृतिक अवयव (Ingredients) जो की सीजनल एलर्जी, अस्थमा, साइनस और एलर्जिक रायनाइटिस में उपयोगी है।
Seasonal Allergy की समस्या क्या होती है?
जब हमारा इम्यून सिस्टम किसी बाहरी चीज (Allergen) के कारण ज्यादा उतेजित हो जाता है जिससे हिस्टामिन जैसे रसायन शरीर में निकलते है इन्ही रसायनों के कारण सीजनल एलर्जी के लक्षण पैदा होते है जिनमे मुख्य हैं :-
- छीकें आना
- आँखों से पानी आना
- अस्थमा (साँस लेने में दिक्कत)
- नाक बंद होना
- नाकों में से पानी आना इत्यादि
Types of Allergens
मुख्य Allergen धूल मिटटी, डस्ट पशुओ के बालों की रुसी (Dandruff/Dust) जैसे बिल्ली कुत्ता आदि होते है। सीजनल एलर्जी फरवरी से नवम्बर महीने में ज्यादा होती है, क्योकि इस समय में पेड़ पौधों में परागन की प्रक्रिया होती है।
नेचुरल एलर्जी सप्लीमेंट (Allergy Supplement) कैसे काम करते है?
QUERCETIN PLUS जैसे नेचुरल एलर्जी सप्लीमेंट Antihistaminic दवाइयों की तरह हिस्टामिन जैसे रसायनों को निकलने से रोकते है जिससे एलर्जी के लक्षण को रोका जा सकता है।
आइये जानते हैं QUERCETIN PLUS – Advanced Sinus and Allergy Supplement के प्राकृतिक अवयवो (Natural Ingredients) के बारे में, किस तरह वो एलर्जी/अस्थमा में अचूक औषधि है :-
Quercetin
एक प्रकार का फ्लावनोईड है जो मुख्यतः प्याज, सेब और कई प्रकार के फलों और सब्जियों में पाया जाता है Quercetin एक प्रकार का mast cell stabilizer है। Mast Cell एक प्रकार की इम्यून कोशिकाए होती है जो एलर्जिक रिएक्शन में योगदान देती है, ये कई प्रकार के रसायन निकालती है जैसे cytokines जैसे IL6, TNF जो शरीर में कई सुजन और इम्यून डिसऑर्डर पैदा करते है इसके साथ ही Quercetin हिस्टामिन को भी ब्लाक करता है जो की सुजन पैदा करने में सहायक है।
एक रिसर्च के आधार पर पता लगा है कि Quercetin जो mast cell stabilizer Cromolyn Sodium से भी ज्यादा उपयोगी सिद्ध हो सकता है Cromolyn Sodium एलर्जिक में स्प्रे के रूप में काफी उपयोग किया जाता है
Stinging Nettle
Stinging Nettle Leaf एलर्जी के ईलाज में अक्सर उपयोग में ली जाती है। इसके इलावा Stinging Nettle एक कैरोटिन, विटामिन k, और कई एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों का भी भरपूर खजाना है। Stinging Nettle Hay Fever के लक्षणों को रोकने में काफी सक्षम है, क्योकि ये एक अच्छी Anti inflammatory होने के साथ साथ नाकों से पानी आना और आँखों में खारिश को भी रोकने में उपयोगी है। ये एक अच्छी Antihistaminic भी है जिससे ये सीजनल एलर्जी के ईलाज में काफी लोकप्रिय है।
Bromelain
ब्रोमेलैन एक प्रकार का पाचक एंजाइम होता है, जो अनानास से प्राप्त होता है। ब्रोमेलैन Anti inflammatory होता है, जो जोड़ो में सूजन से लेकर साइनस की समस्या के उपचार में उपयोगी सिद्ध होता है। NCBI रिसर्च में पता लगा है की ब्रोमेलैन अस्थमा से लेकर एलर्जी के लक्षणों को सुधार करने में काफी उपयोगी है। इसके साथ ही ये नाकों में सुजन और म्यूकस को पतला बनाने में भी उपयोगी है, जिससे साँस की समस्या में आराम मिलता है।
Vitamin C
Vitamin C कोशिकाओं को हानिकारक प्रभाव से बचाने में उपयोगी है इसके साथ ही एलर्जी से लड़ने में भी काफी उपयोगी होता है। अगर एलर्जी के सीजन में विटामिन c का उपयोग किया जाता है तो इम्यून सिस्टम की ओवर एक्टिविटी को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही Vitamin C प्राकृतिक रूप से हिस्टामिन को ब्लाक करता है, जो एलर्जी के लिए सहायक रसायन है। एक अच्छे इम्यून सिस्टम के लिए विटामिन C की बहुत उपयोगिता होती है।
Reference – Skoner P. Allergic rhinitis: Definition, epidemiology, pathophysiology, detection, and diagnosis. Journal of Allergy and Clinical Immunology.2001; 108(1): S2-S8.
Johnston C, Martin L et al. Antihistamine effect of supplemental ascorbic acid and neutrophil chemotaxis. Journal of the American College of Nutrition. 1992; 11(2): 172–176.