logo
This is Photoshop's version of Lorem Ipsum. Proin gravida nibh vel velit auctor aliquet. Aenean sollicitudin, lorem quis bibendum auctornisi elit consequat
Latest Posts
+91 9501900927
diagnosetocure @ gmail.com
FOLLOW US:
1-677-124-44227
Top
 

BETNOVATE- N Review क्रीम के लाभ, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

betnovate N
30 Mar

BETNOVATE- N Review क्रीम के लाभ, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Betnovate N क्रीम किसी परिचय की मोहताज नहीं है। ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीमो में से एक है ये मुख्य रूप से बैक्टीरियल और एलर्जिक समस्याओं में दी जाने वाली क्रीम है ये एक प्रकार की  डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है।  Betnovate N क्रीम के बॉक्स पर भी लिखा होता है To be used only under medical supervision कई लोग इसको बिना डॉक्टर की राय के अपने आप ही इस्तेमाल करना शुरू कर देते है जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Betnovate N में दो प्रकार के  एक्टिव साल्ट पाए जाते है।

  • Betamethasone valerate
  • Neomycin sulphate

Betamethasone valerate एक प्रकार का Steroid है। जो सूजन (swelling), लालिपन (redness),और खारिश (irritation) को कम करने के लिए उपयोग में लिया जाता है और Neomycin sulphate एक प्रकार की एंटीबायोटिक है जो Bacterial infections.के इलाज में काम में लिया जाता है।

Betnovate N कैसे काम करता है ? How Betnovate N Cream works ?

Betamethasone topical Corticosteroid के श्रेणी में आता है। ये कोशिका स्तर पर काम करता है और कुछ ऐसे पदार्थो का सत्राव बाधित करता है जो सूजन और दर्द पैदा करते है।

Neomycin sulphate topical एंटीबायोटिक की श्रेणी में आता है जो बैक्टीरिया में जरुरी प्रोटीन के संश्लेषण को रोककर बैक्टीरिया को खत्म करता है।

Betnovate N Cream के लाभ Benefits of Betnovate N cream

Betnovate N Cream for relieve in following skin issues

  • Eczema
  • Prurigo nodularis (हाथो और पैरो में एक प्रकार की खारीच )
  • Psoriasis (त्वचा पर patches पड़ना उनमे सूजन या लालीपन होना इसके साथ त्वचा का सिल्वर जैसे रंग से ढकना )
  • lichen simplex chronicus (त्वचा पर खारिश जैसे होना )
  • lichen planus (एक प्रकार की खारिश या खुजली की तरह होना)
  • Seborrhoeic dermatitis(फेस, खोपड़ी छाती और कमर पर itching होना )
  • Skin rash due to allergy
  • Otitis externa (कान के बाहरी भाग में किसी प्रकार की एलर्जी या इन्फेक्शन होना)
  • Insect bites(कीड़े, मकोड़े  इत्यादि के काटने पर)
  • Prickly heat (घमौरियों)
  • Anal or genital intertrigo (गुप्तांगो में एक प्रकार की एलर्जी और इन्फेक्शन )

Betnovate N Cream के इन उपयोगो के इलावा और भी कई उपयोग हो सकते हैं।

Read More :- पीसीओडी के लक्षण क्या हैं और पीसीओडी का घरेलू इलाज कैसे कर सकते हैं?

Betnovate N Cream side effects

निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो Betnovate N Skin Cream (बेटनोवेट एन स्किन क्रीम) की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह व्यापक सूची नहीं है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, और यदि ये समाप्त नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें

  • त्वचा में जलन
  • कुछ लोगो के चहरे पर बाल उग जाते है
  • कुछ लोगो में झुरिया पड सकती हैं
  • त्वचा पतली हो जाती है
  • शुष्कता
  • सूजन या लाली
  • माध्यमिक संक्रमण
  • असामान्य त्वचा संवेदना
  • हाइपरट्रिकोसिस ( बाल उग जाना )

BETNOVATE-N CREAM Precautions

अपने चिकित्सक के निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन करें या उत्पाद पर प्रिंट किये गए निर्देशों का पालन करें। खुराक आपकी स्थिति पर आधारित होती है। यदि आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या यदि आपकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक को बताए

Betnovate N को आप अपने मेडिकल प्रोफेसनल के परामर्श पर ही इस्तेमाल करे इसके बॉक्स पर भी साफ लिखा होता है की “To be used only under medical supervision”

  • चहरे को गोरा बनाने और छाया को चहरे से हटाने के लिए कभी भी BETNOVATE-N CREAM का उपयोग न करे ये कोई फेयरनेस क्रीम नहीं है।
  • दो साल से कम उम्र के बच्चो में उपयोग न करे।
  • लम्बे समय तक इस्तेमाल न करे अगर किसी बीमारी में 7 दिन में लाभ नहीं मिलता तो इसका उपयोग तुरंत छोड़कर डॉक्टर से संपर्क करे।
  • Acne यानि मुहांसों में इसका उपयोग न करे ये steroidal होने के कारण Acne या मुहांसों की समस्या को बढ़ा सकती है।
  • वायरल इन्फेक्शन जैसे हेर्पिस और चिकन पॉक्स इत्यादि में इसका उपयोग न करे।
  • फंगल इन्फेक्शन जैसे रिंग वोर्म या दाद इत्यादि में इसका उपयोग न करे।
  • मुह के आसपास कोई rashes होने पर।
  • लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करने पर त्वचा पतली हो जाती है।

Blood Cleanser, नंबर 1 असरकारक, Hair/Skin/Nails बालों/नाखूनों और स्किन के लिए वरदान

  • पैरों में अलसर के आसपास एक्जिमा है तो इसका उपयोग न करे नहीं तो समस्या बढ़ सकती है।
  • Rosaceaजो की फेस की एक समस्या है में इसका उपयोग न करे।
  • आंखों के साथ संपर्क से बचें।
  • उपचारित त्वचा क्षेत्र को न ढक्केंं या लपेटें,पट्टी करें।
  • डायपर क्षेत्र में इलाज किए जाने वाले बच्चे पर प्लास्टिक पतलून या तंग-फिटिंग डायपर पहनने से बचें।
  • इस दवा को मुँह से ना लें। इस दवा को खुले घाव, सूखी, या जलन वाली त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • Betnovate N Skin Cream (बेटनोवेट एन स्किन क्रीम) को लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को धो लें। इलाज करे जाने वाले क्षेत्र को साफ़ करके सूखा लें।
  • Betnovate N Skin Cream (बेटनोवेट एन स्किन क्रीम) के इस्तेमाल के बाद इलाज क्षेत्र को ना धोएं। चिकित्सक के निर्देश के बिना इलाज क्षेत्र में अन्य उत्पादों का इस्तेमाल ना करें।
  • अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से पाइलिंग हो सकता है। पाइलिंग रोकने के लिए एक पतली परत या कम मात्रा में दवा का उपयोग करें।
  • गुप्तांगो पर betnovate n का उपयोग मेडिकल प्रोफेसनल के परामर्श पर ही करें

डायबिटीज के रोगियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण टेस्ट है HbA1c test- जाने कैसे ?

Jagdish Singh

Blogger

Leave a Reply:

You don't have permission to register