Kidney disease treatment in hindi- क्या किडनी फेलियर को ट्रीट कर सकते हैं?
Kidney disease or Kidney Failure Treatment In Hindi रक्त में यूरिया, क्रिएटिनिन, पोटाशियम की मात्रा बढ़ना किडनी की बीमारी का संकेत है यूरिया का निर्माण लीवर में प्रोटीन का मेटाबोलिज्म होने के कारण होता है। अगर किडनी में किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है तो किडनी सही ढंग से फिल्ट्रेशन करती है।
H pylori रोज एसिडिटी होने की वजह भी हो सकती है, क्या है इलाज?
H pylori महान वैज्ञानिक मार्शल और राबिन वारेन की खोज थी जिन्होंने ये बताया की एसिडिटी, पेप्टाईटिस और गैस्ट्रिक अल्सर का कारण है।
लकवा रोग (Paralysis) क्यों होता है इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं?
लकवा (Paralysis) का सम्बन्ध दिमाग से है। जब किसी को लकवा मारता है तो असल में उनके दिमाग का कोई भाग काम करना बंद कर देता है। जब हम हिलने डुलने में असमर्थ हों तो उसी को लकवा मारना कहते हैं। अक्सर यह शरीर के आधे भाग में होता है।
Heart Attack Symptoms लक्षण जो हार्ट अटैक के 1 महीने पहले नजर आने लगते हैं
Heart Attack Symptoms : हार्ट अटैक के शुरुआती शारिरिक लक्षण बताने से पहले यह ज़रूरी है कि होता क्यों है। इसका सीधा संबंध हमारे रहन सहन की दिनचर्या से होता है। अगर कोई व्यक्ति सुबह सूर्योदय के उपरांत भी देर से उठता है। फ्रेश होने के उपरांत व्यायाम या मॉर्निंग वॉक पर न जाकर सीधे ब्रेकफास्ट करता है तथा अपने ऑफिस चला जाता है।
7 Fatigue Reasons – अगर आप हमेशा थकान महसूस करते हैं तो हो सकती है यह बीमारी
Fatigue Reasons : – अक्सर लोग रोजमर्रा की बिजी लाइफ को अपनी थकान (Fatigue) का कारण मानते हैं। एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और कार्डियक एक्सपर्ट डॉ. आर. एस. शर्मा का कहना है कि आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों को खुद के लिए समय नहीं मिल पा रहा है और व्यस्तता के चलते थकान बनी रहती है लेकिन हमेशा थकान महसूस करने की वजह कुछ गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। Let’s Discuss what are the main reasons of fatigue.
Headache हमें सिर दर्द क्यों होता है और इसका सही इलाज कैसे करें?
Headache
सिर में दर्द Headache होना एक साधारण सी प्रक्रिया है, जिसमें हमारे दिमाग की संवेदी कोशिकाएं पीड़ा होने पर उत्तेजित हो जाती है, और दर्द की अधिकता होने पर अपने सामान्य कार्य करना बंद कर देती है। सिर में दर्द को कई तरीके से व्यक्त किया जा सकता है। पर इसमें सबसे जरुरी बात है की जब दर्द होता है तो हमारे दिमाग की रासायनिक क्रिया में परिवर्तन होने लगता है।
Heart Disease में क्या खाएँ? संपूर्ण जानकारी – लक्षण/सावधानियाँ/डाइट (Heart Disease in Hindi)
हृदय रोग (दिल की बीमारी) भारत में ज्यादातर लोगों की मौत का कारण बन गया है। एक अध्ययन के अनुसार 1000 लोगों में से 272 लोगों की मौत दिल की बीमारी (Heart Disease) से हो जाती है और यह आंकडें अगले 26 सालों में दोगुणा हो सकते हैं।
Symptoms of Kidney Failure शरीर में ये लक्षण दिखें तो नजरअंदाज़ न करें
Symptoms of Kidney Failure क्रोनिक किडनी रोग(Chronic kidney disease) या विफलता गुर्दे के कार्य का एक प्रगतिशील नुकसान है जो कभी-कभी कई वर्षों से होता है। अक्सर लक्षण ध्यान देने योग्य नहीं होते हैं। आप इन बातों पर ध्यान देकर अपनी समस्या का इलाज भी करवा सकते हैं |
Key To Get In Better Shape : Intermittent Fasting, let’s know about it
The Myth about Eating
Even before I started studying Foods and Nutrition, I was always under the impression that taking small and frequent meals is a key to a healthy life and developed a habit of snacking every 2-3 hours thinking that it is going to keep my metabolism high.
Magnesium as Migraine Cure – Migraine का इलाज, जरूर पढ़ें
Magnesium as Migraine Cure:- मैग्नीशियम मुख्य रूप से कोशिकाओं के अंदर पाया (intracellular) जाता है। शरीर के टोटल Magnesium का लगभग 1% भाग ही कोशिकाओं के बाहर (extracellular fluid) पाया जाता है। शरीर में मैग्नीशियम लगभग 300 प्रकार की एंजाइम की अभिक्रियाओं में शामिल होता है। इससे हम अंदाजा लगा सकते है की Magnesium हमारे शरीर के लिए कितना उपयोगी है।