logo
This is Photoshop's version of Lorem Ipsum. Proin gravida nibh vel velit auctor aliquet. Aenean sollicitudin, lorem quis bibendum auctornisi elit consequat
Latest Posts
+91 9501900927
diagnosetocure @ gmail.com
FOLLOW US:
1-677-124-44227
Top
 

क्या Vaccine का पहला डोज CoVaxin का तो दूसरा Covishield का लगाया जा सकता है ?

COAVAXIN VS Covishield
30 Apr

क्या Vaccine का पहला डोज CoVaxin का तो दूसरा Covishield का लगाया जा सकता है ?

COVAXIN vs Covishield :- भारत में Corona Infection की गंभीर स्थिति में 1 May से सभी 18 वर्ष से ऊपर वालो को vaccine लगनी शुरू हो जाएगी। इससे उम्मीद लगायी जा रही है की corona दूसरी लहर को कुछ हद तक रोकने में मदद मिलेगी। वैक्सीनेशन को लेकर कई बार ये सवाल उठते है की कौन से वैक्सीन कारगर है? तो आइये जानते हैं इन्ही आम सवालों के जवाब…

Central और State Govt. के Health Ministry Dep’t. की ओर से जारी अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ), Vaccine Manufacturers सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की ओर से जारी facts Sheet, vaccine Expert Dr. गगनदीप कंग, महामारी विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया, इंदौर के M.G.M. मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. वीपी पांडेय इन सबका कहना है कि vaccine जरूर लगवाएं। यह आपको corona के serious effects से बचाने में इफेक्टिव है।

COVAXIN vs Covishield दोनों में क्या फर्क है?

डेवलपर

CoVaxin को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया है।

Covishield को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका Oxford-AstraZeneca द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा किया जा रहा है। भारत में ये दोनों वैक्सीन लगाई जा रही हैं।

Type of Vaccine वैक्सीन का प्रकार

CoVaxin एक inactivated vaccine है, inactivated vaccine उसे कहते हैं जिसमे मृत वायरस को शरीर में डाला जाता है परन्तु वायरस की रोग पैदा करने वाली क्षमता को नष्ट कर दिया जाता है।

CoVaxin वैक्सीन “Whole-Virion Inactivated Vero Cell-derived technology” तकनीक के साथ विकसित की गई है। उनमें निष्क्रिय वायरस होते हैं, जो किसी व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी सक्रिय वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र (defence mechanism)  तैयार करने के लिए immune system को सिखा सकते हैं।

भारत में बहुत सारे vaccines दशकों से इसी तकनीक के आधार पर इस्तेमाल किए जाते हैं और लोगो को लगाए जाते हैं । जैसे की

  1. मौसमी इन्फ्लूएंजा Seasonal influenza
  2. रेबीज Rabies
  3. पोलियो Polio
  4. पर्टुसिस, Pertussis
  5. जापानी मस्तिष्ककोप Japanese encephalitis

Covishield को viral vector platform वायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म का उपयोग करके तैयार किया गया है जो एक बिल्कुल अलग तकनीक है।

Covishield वैक्सीन को बनाने के लिए Chimpanzee adenovirus – ChAdOx1 एक चिंपांज़ी एडेनोवायरस – ChAdOx1 – को संशोधित करके ऐसा बनाया गया की वो COVID-19 स्पाइक प्रोटीन को मनुष्यों की कोशिकाओं में ले जाने में सक्षम हो जाता है। यह संशोधित किया वायरस मूल रूप से रिसीवर को संक्रमित करने में असमर्थ है, लेकिन इस तरह के वायरस के खिलाफ एक तंत्र defence mechanism तैयार करने के लिए immune System को तैयार या सजग कर देता है।

इबोला EBOLA जैसे वायरस के टीके तैयार करने के लिए इसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।

क्या Vaccine का पहला डोज CoVaxin का तो दूसरा Covishield का लगाया जा सकता है ?

नहीं। यह आपके लिए सुरक्षित नहीं होगा। अगर आप पहला डोज CoVaxin का लगाते हैं तो दूसरा भी उसका ही लें। इसी तरह Covishield के डोज लेने वाले दूसरा डोज भी उसका ही लें। आइये जानते हैं दोनों की मूलभूत क्या अंतर हैं :-

Covishield और Covaxin Efficacy प्रभाव

भारत में टीकाकरण शुरू होने के बाद से दोनों टीकों ने संतोषजनक परिणाम दिखाए हैं। वैश्विक रिपोर्टों के अनुसार Covishield Vaccine corona पर लगभग 90% प्रभावी है और 62% बहुत संतोषजनक (very satisfactory) असर दिखाती है जबकि अंतर चरण 3 के परीक्षण परिणामों के अनुसार COVAXIN का प्रभाव 81% है।

Covishield और Covaxin Dosage खुराक

खुराक के मामले में दोनों टीकों में कोई अंतर नहीं है। पहली डोज़ लगने के बाद दोनों शुरू में 28 और अब 45 दिन के बाद लगाए जा रहे हैं।

Covishield और Covaxin Vaccine Storage

Covishield और Covaxin दोनों को 2-8 डिग्री सेंटीग्रेड पर संग्रहित किया जा सकता है, जो एक घरेलू रेफ्रिजरेटर तापमान है। यह दोनों टीकों को भारतीय परिस्थितियों के लिए सबसे अनुकूल बनाता है क्योंकि यहाँ अधिकांश टीके एक ही तापमान सीमा पर रखे जाते हैं।

इससे दोनों टीकों का परिवहन और भंडारण भी आसान हो जाता है।

Foods To Increase Blood Oxygen डाइट में ये चीज़े बढ़ाएंगी आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल

Covid Vaccine सम्बन्धित अन्य सवाल

Covishield और Covaxin के अतिरिक्त भी कोई वैक्सीन लगायी जाएगी?

हाल ही में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V (Sputnik V) को आपातकाल स्थिति में इस्तेमाल करने के छूट दी गई है। यह वैक्सीन मई में रूस से उपलब्ध हो जाएगी। भारत में इसे Dr. Reddy’s Lab. द्वारा लांच किया जायेगा।

COVAXIN vs Covishield

 

इसके अतिरिक्त भी Govt. of India ने America, Japan, UK, European Union और WHO से मंजूर vaccines को भी कुछ सशर्त इमरजेंसी अप्रूवल देने का फैसला किया है। जिसमें Pfizer, Moderna, Johnson & Johnson के vaccine भारत में मई-जून के दौरान लांच किए जायेंगे।

क्या 18+ वाले सीधे हॉस्पिटल जाकर इंजेक्शन लगवाएंगे?

नहीं। Central Govt. ने इसके लिए Registration अनिवार्य किया है। 18 से 44 वर्ष के युवाओं को इंजेक्शन का जिम्मा state Govt. को सौंपा गया है। इसमें कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल भी vaccine लगा सकते हैं। यह सिर्फ उन लोगों को जिनका रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु ऐप पर या Cowin Portal (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन कराया होगा। यह रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

Documents for Covid Vaccine Registration रजिस्ट्रेशन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो और साथ में 1 ID प्रूफ चाहिए होगा- आप इनमे से कोई भी प्रूफ लगा सकते हैं

  • Aadhar Card आधार कार्ड
  • वोटर ID
  • Driving License – DL
  • PAN Card
  • बैंक / डाकघर द्वारा जारी पासबुक
  • पासपोर्ट
  • श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • (MGNREGA) जॉब कार्ड
  • पेंशन डॉक्यूमेंट
  • बैंक / डाकघर द्वारा जारी पासबुक
  • सांसदों / विधायकों / MLC को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
  • केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र

What will happen after registration रजिस्ट्रेशन के बाद क्या होगा?

Registration में ही आपको Hospital, Vaccine की तारिख और टाइम चुनना होगा। Submit करने पर अपॉइंटमेंट बुक हो जायेगा जिसका मैसेज आपको आएगा। आपको उसी निर्धारित समय पर vaccine का डोज ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के वक्त दी गयी ID भी साथ लेकर जाएँ ।

Do you have to register separately for the first and second doses? क्या दोनों डोज के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना होगा?

नहीं। सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर आपको दोनों डोज़ लगाने का संभावित समय दिया जायेगा जिसका सन्देश आपको आपके फ़ोन पर प्राप्त हो जायेगा।

I am away from my native city. Can I take a vaccine dose in another state?  मूल शहर से दूर हूं तो क्या किसी और राज्य में वैक्सीन का डोज ले सकूंगा?

अगर आप 45+ के आयुवर्ग में आते हैं तो Central Govt. ने प्रावधान दिया है की आप देश के किसी भी Vaccine सेंटर पर vaccine लगवा सकते हैं। पर 18-44 वर्ष के आयु समूह के लिए स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि ये राज्य सरकार को लगानी है। विभिन्न राज्यों में विभिन्न इंतजाम हो सकते हैं।

Experts के मुताबिक बहुत से मजदूरों के साथ ही नौकरीपेशा युवाओं को मौजूदा राज्य में वैक्सीन लगाने की सुविधा मिलनी चाहिए।

अब तक MP, Haryana, New Delhi, Rajasthan, Chhattisgarh, UP, Bihar, Maharashtra जैसे 24 राज्यों ने फ्री vaccine का ऐलान कर दिया है।

बच्चों को भी कोरोना हो रहा है, तो क्या उन्हें वैक्सीन लगेगी?

नहीं। फिलहाल बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल्स नहीं हुए हैं। इस वजह से उन्हें डोज देना सुरक्षित नहीं रहेगा।

Can women get vaccinated during periods? क्या महिलाएं पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लगवा सकती हैं?

हां। महिलाओं को पीरियड्स के दौरान वैक्सीन दे जा सकती है और ऐसा साफ कहा गया है कि वैक्सीन का पीरियड्स के दौरान शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।

Who Should Not Get The Vaccine? किन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए?

  • अगर किसी को कोरोना की पहले डोज से गंभीर एलर्जी हुई हो।
  • गर्भवती स्तनपान करा रही महिलाओं को
  • अगर आप कोरोना के लक्षण से गंभीर पीड़ित हों
  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी जैसे कैंसर/ हृदय रोगों आदि से पीड़ित हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना वैक्सीन न लगवाएं।

Will the vaccine be effective on the new variant of Corona as well? क्या वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट पर भी प्रभावी होगी?

हां। अभी तक फ़िलहाल दोनों vaccines corona के तकरीबन सभी variants पर कारगर हुई है। कोवैक्सिन को लेकर ICMR ने ज्यादा प्रभावी देखा है जबकी कोवीशील्ड को लेकर मतभेद हैं। फिर भी दोनों ही vaccines कोरोना के सभी वैरिएंट्स के गंभीर लक्षणों से बचाने में इफेक्टिव हैं।

Jagdish Singh

Blogger

Leave a Reply:

You don't have permission to register