logo
This is Photoshop's version of Lorem Ipsum. Proin gravida nibh vel velit auctor aliquet. Aenean sollicitudin, lorem quis bibendum auctornisi elit consequat
Latest Posts
+91 9501900927
diagnosetocure @ gmail.com
FOLLOW US:
1-677-124-44227
Top
 

मुलेठी (Licorice) -50-75 % मुँह के छाले होंगे एक दिन में ठीक

मुँह के छाले
12 Jul

मुलेठी (Licorice) -50-75 % मुँह के छाले होंगे एक दिन में ठीक

“मुँह के छाले” को मेडिकल भाषा में  “Aphthous stomatitis” या “canker sores” या “Mouth ulcer” भी कहा जाता है। ये अक्सर 10 साल से 19 साल तक की उम्र वर्ग के बच्चो में पाए जाते है।  ये काफी अधिक मात्रा में मुख, जीभ, मसूड़ों और गालों में हो जाते है। 

“Mouth ulcer” एक सामान्य समस्या है, जो अक्सर होती रहती है। मुँह के छाले “Aphthous stomatitis” देखने में गोल या अंडाकार होते है, जिनके चारों ओर लाल रंग का घेरा होता है, ये बीच में से सफ़ेद या पीले भी हो सकते है।

मुँह के छाले लगभग 1 से 2 सप्ताह में खुद ही ठीक हो जाते है, इनके निशान भी नही पड़ते लेकिन कई बार समस्या जटिल हो जाती है। जब मुँह के छाले में कोई इंजरी हो जाती है तो ये आकार में बड़े हो जाते है तब इनको ठीक होने में लगभग 5 से 6 सप्ताह लग जाते है। कई बार इनके निशान (scar) भी रह जाते हैं। 

Complication

  • तेज बुखार
  • डिहाइड्रेशन

सावधानियाँ

  • गर्म खाने, तेज मसाले और अधिक नमक के उपयोग से बचे
  • साइट्रस फ्रूट का उपयोग न करें
  • अधिक मात्रा में पानी का उपयोग करें शरीर को डिहाइड्रेशन  से बचाए
  • अगर मुँह में जलन होती है तो ठन्डे पानी के गार्गल करें

आज हम यहा पर मुँह के छालों “Aphthous stomatitis” के ईलाज में मुलेठी (Licorice) जिसको Glycyrrhiza glabra  कहा जाता है के बारें में चर्चा करेंगे:-

मुँह के छालों में मुलेठी का प्रयोग Glycyrrhiza glabra (Licorice) in Aphthous stomatitis-

मुँह के छाले में मुलेठी Licorice की DGL (DEGLYCYRRHIZINATED LICORICE) फॉर्म को उपयोग में लिया जाता है।  बार-बार मुँह के छाले की समस्या के ईलाज में मुलेठी (Licorice) काफी उपयोगी होती है। एक स्टडी में 20 लोगों को DGL का जलीय Water-solution माउथ वाश करने के लिए दिया गया जिसको उन्हें दिन में चार बार उपयोग किया। उन 20 लोगों में से 15 लोगों की समस्या में 50% से 75% सुधार पहले दिन में ही आ गया और तीसरे दिन तक उनके माउथ अलसर पूरी तरह ठीक हो गये। अगर DGL को टेबलेट के रूप में उपयोग लिया जाये तो रिजल्ट और भी अच्छे हो सकते है।

How to use DGL in Aphthous stomatitis Mouth ulcer –

200 mg पाउडर DGL को 200 ml गुनुगुना पानी (Lukewarm) में मिलाकर दिन में चार बार माउथ वाश कीजेये। पाउडर की जगह आप DGL को टेबलेट के रूप में भी उपयोग कर सकते है।

Study LInk:-Deglycyrrhizinated Liquorice in Aphthous Ulcers

Read also:- क्या Magnesium माइग्रेन का इलाज कर सकता है?

Balbir Singh

Leave a Reply:

You don't have permission to register