logo
Read our latest articles regarding health
Latest Posts
+919501900927
[email protected]
FOLLOW US:
+91 9501900927
Top
 

क्यों Loss of Smell वाले Covid Positive लोगों में जल्दी होती है Recovery

loss of smell
13 May

क्यों Loss of Smell वाले Covid Positive लोगों में जल्दी होती है Recovery

Covid Positve लोगों में बहुत से लोगों में गंभीर लक्षण देखने में पाए जाते हैं जबकि कईयों में बहुत ही कम या नामात्र लक्षण होते हैं, जिन्हें मेडिकल terms में asymptomatic (बिना लक्षणों के) positive भी कहा जाता है। हाल ही में हुए शोध में ये पता चला है की जिन्हें Loss of smell के लक्षण होते हैं वो लोग जल्दी और बिना किसी गंभीर प्रभाव के घर पर ही recover हो जाते हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या है वजह….

Loss of Smell Associated with Milder COVID-19 Cases

  • Covid-19  से पीड़ित लगभग 86 % लोगों में Loss of Smell (सुगन्ध गायब) होती है।
  • Loss of Smell वाले covid positive लोग कोरोना के mild form (सामान्य लक्षणों जिसमे जान का खतरा नहीं होता) से ग्रसित होते हैं।
  • शोधकर्ताओं ने कहा है जब कोई covid-19 के इस तरह के हल्के लक्षणों के साथ positive पाया जाता है, तो रोगी के शरीर में कुछ विशेष Anti-Bodies बनते हैं जो covid-19 को नाक से आगे फेफड़ों में फैलने से रोकते हैं, पीड़ित रोगी का शरीर जल्दी ही covid के प्रति anti-body तैयार करने में सक्षम हो जाता है।

Loss of Smell वाले Covid -19 positive लोगों में recovery के chances ज्यादा होते हैं और वो serious नही होते हैं और ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जाते हैं।  अगर आपको भी loss of smell हुई है तो ज्यादा घबराने की जरूरत नही है।

शोधकर्ताओं ने 18 यूरोपीय अस्पतालों में 2,581 रोगियों की रिपोर्ट और डेटा का विश्लेषण किया और उन्होंने पाया की गंभीर बीमार होने वाले सिर्फ 6.9 प्रतिशत लोगों ने loss of smell की दिक्कत महसूस की जबकि इसके विपरीत COVID-19 के हल्के रूप Mild Symptoms वाले 55 प्रतिशत रोगियों ने Loss of smell (एनोस्मिया) का अनुभव किया, जिनमे loss of smell लगभग 22 दिनों तक रही।

संकर्मण के गंभीर होने का लक्षण

बहुत से कोरोना positive लोग लक्षणों को नज़रंदाज़ करते हुए, महत्वपूर्ण समय घर पर बर्बाद कर देते हैं, जिससे की संकर्मण फेफड़ों में गंभीर तरीके से फैल जाता है। हॉस्पिटल में गंभीर रोगियों में 40-60 परसेंट लोग लक्षणों के गंभीर होने पर हॉस्पिटल पहुँचते हैं। अगर कोई Covid-19 positive है तो उसे इन बातों का ध्यान शुरुआती स्टेज में ही रखना चाहिए:-

  1.  लम्बे समय से तेज़ बुखार और भूख में कमी को नज़रंदाज़ न करें, तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें
  2. ऑक्सीजन Saturation कम हो तो डॉक्टर आपको RT-Pcr टेस्ट का सुझाव दे सकता है
  3. अगर साँस लेने में दिक्कत, पुरानी खाँसी, फेफड़ों में कंजेशन आ रही है, छाती में दर्द हो रहा है तो डॉक्टर HRCT की राय दे सकता है।
  4. अगर clotting की समस्या होती है तो डॉक्टर आपको D-Dimer टेस्ट का सुझाव दे सकता है।
  5. अगर फेफड़ों में कही सूजन है तो डॉक्टर CRP जाँच का सुझाव दे सकता है।

Fighting Covid-19 भोजन में शामिल कीजिये ये Foods- Research Studies

Helpful Supplement

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे supplements के बारे में बताएँगे जो इस संकर्मण में जल्दी recover होने में आपकी सहायता करेंगे:-

Zinc :- अगर Mild Symptoms हैं और आप Quarantine में हैं तो रोजाना zinc 50 mg दिन में दो बार ले सकते हैं।

Vitamin C:- 500 mg तीन बार

Vitamin D3 :- विटामिन D3 60 K का Sachet/Tablet/Soft Gelatin Capsule सप्ताह में एक बार

Prevalence and 6‐month recovery of olfactory dysfunction: a multicentre study of 1363 COVID‐19 patients

Jagdish Singh

Blogger

Leave a Reply:

You don't have permission to register