logo
This is Photoshop's version of Lorem Ipsum. Proin gravida nibh vel velit auctor aliquet. Aenean sollicitudin, lorem quis bibendum auctornisi elit consequat
Latest Posts
+91 9501900927
diagnosetocure @ gmail.com
FOLLOW US:
1-677-124-44227
Top
 

कैसे पता करें लिवर ख़राब होना शुरू हो चुका है – जानते हैं शुरुआती लक्षण

लिवर ख़राब होने के लक्षण
14 May

कैसे पता करें लिवर ख़राब होना शुरू हो चुका है – जानते हैं शुरुआती लक्षण

लिवर ख़राब होने के लक्षण:- ‘लिवर’ मानवीय शरीर में मौजूद एक रासायनिक प्रयोगशाला है जो हमारे शरीर से जुड़े रक्षा तन्त्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता हैं। त्वचा के बाद लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है। लिवर हमारे पाचन तंत्र के जरिये आने वाले toxins को रोकता है, जो हमारे Heart, Lungs और Brain पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। लिवर हमारे खून से toxins को निकालता है और इसे Infection मुक्त बनाता है।

लीवर ही है जो शरीर में Vitamins & Minerals को संचित करने का कार्य भी करता है और शरीर को उर्जावान रखने में अहम रोल निभाता है।

आज कल के माहौल में जहाँ खाना पीने के साथ हवा भी toxic हो चुकी है लिवर को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बहुत लम्बे समय तक toxins की चपेट में आने से लिवर की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। Liver में खराबी होने पर हमारे शरीर में प्रमुख लक्षण निम्नानुसार हो सकते हैं –

लिवर ख़राब होने के लक्षण- Symptoms of liver failure

1. पसलियों के नीचे दाईं ओर दर्द – Pain under lower ribs

अगर आपका लिवर सही ढंग से काम नहीं कर रहा तो खाना सही ढंग से नहीं पचेगा, इस वजह से आपको पेट के उपरी पसलियों के नीचे दर्द बना रहता है। इसलिए यदि आपको हल्का दर्द बना रहता है तो आप लिवर की जाँच करवा सकते हैं।

2. थकान – Fatigue

जैसा की हम जानते हैं की लिवर का मुख्य काम शरीर में आवश्यक minerals & Vitamins की पूर्ती करना और रक्त शुद्धी करना होता है यदि किसी कारणवश लिवर में खराबी हो तो शरीर में अत्यधिक थकान, सुस्ती बनी रहती है। इसके साथ साथ त्वचा का dry रूखा होना, आंखों के चारों ओर काले घेरे तथा नींद की कमी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।

3. भूख की कमी- of appetite

भूख की कमी fatty लिवर होने का मुख्य लक्षण है, इसमें अचानक से भूख न लगने की समस्या या गैस और Indiigestion अपच जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अपच होने से खट्टी डकारें, सीने में जलन और भारीपन भी होता है। कई बार लिवर की समस्या से वजन भी कम हो जाता है ।

4- त्वचा का पीला पड़ना- Jaundice

लिवर में समस्या होने से शरीर में बिलीरूबिन (एक पित्त वर्णक) का स्तर असमान्य रूप से बढ़ जाता है। इस प्रकार के लिवर रोग में रोगी की त्वचा का पीला पड़ना और आंखों का सफेद होना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। ऐसा इसलिए होता है की लिवर शरीर से waste अपशिष्ट पदार्थ बाहर नहीं हो रहे हैं। लिवर में खराबी के कारण आंखें, त्वचा क्षतिग्रस्त व बेजान और नाखून पीले पड़ने लगते हैं।

5-मितली और उल्टी Nausea and vomiting

मितली और उल्टी के लक्षण ये दर्शाते हैं की शरीर में waste & टोक्सिन पदार्थों की अनियमित वृद्धि का संकेत हैं। जैसे जैसे ये विषाक्त पदार्थ शरीर में बढ़ते जाते हैं रोगी बीमार और अस्वस्थ महसूस करता है।

6- पेट का बढ़ना – Liver ascites

बहुत से अल्कोहल सेवन करने वाले रोगियों में ये रोग देखा जाता है, जो प्रथम दृश्य लिवर ascites रोग की निशानी है, लिवर के ऐसी अवस्था में रोगी का पेट किसी गर्भवती महिला की तरह बढ़ जाता है। यह स्थिति गंभीर और जानलेवा हो सकती है इसमें तत्काल चिकित्सा सलाह आवश्यक है। ऐसी स्थिति में रोगी के शरीर से पानी को बाहर निकाला जाता है।

7-सूजन – Inflammation

शरीर के बहुत से अंगो जैसे पैरों और टखनों की सूजन के इलावा पेशाब और मल के रंग में परिवर्तन, चक्कर आना, मांसपेशियों और दिमागी कमजोरी, याददाश्त में कमी, मतिभ्रम, आदि समस्याएं भी लिवर की खराबी का संकेत हो सकती हैं।

Liver SGOT Test in hindi – क्यों और किस कारण बढ़ता है SGOT – sgot kya hai

Common Liver Diseases

  1. Jaundice -पीलीया
  2. Viral- Hepatitis A,B,C,D,E – हेपेटाइटिस A,B,C,D,E
  3. Liver Cirrhosis- लिवर सिरोसिस (एक तरह से लिवर फेल)
  4. Liver Enlarge – लिवर का बढ़ना
  5. Liver Ascites- लिवर आशायीटीस (पेट में पानी भरना) 
  6. Hepatic Encephalopathy
  7. Tumour- Cancerous या सामान्य

इन लक्षणों के इलावा आपको बताते हैं की लिवर की बनावट और उसके Functions के बारे में:-

Liver Anatomy

यह एक लाल-भूरे रंग की कील जैसा दिखता है जिसमें 2 अलग-अलग हिस्से होते हैं। दायाँ लोब और बांया लोब, दायां लोब बाएं लोब से बहुत बड़ा है। एल व्यस्क इन्सान में लिवर का वजन लगभग 1.4 किलोग्राम होता है। यह आपके पेट के दाहिनी ओर डायाफ्राम के नीचे और पसलियों के पीछे स्थित होता है।


दो बड़ी रक्त वाहिकाओं को यकृत धमनी hepatic artery कहा जाता है और इसमें पोर्टल शिरा लिवर में खून ले कर जाती है। यकृत धमनी hepatic artery महाधमनी Aorta के माध्यम से सीधे हृदय से ऑक्सीजन युक्त रक्त लाती है।
पोर्टल शिरा भी रक्त लाता है लेकिन यह छोटी आंत से पचा हुआ भोजन ले रहा है।

What does the Liver do?

Liver एक ऐसे रासायनिक कारखाने के रूप में कार्य करता है जो हमारे द्वारा खाए गए अधिकांश भोजन को शरीर द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों में बदल देता है, और जो किसी काम की नहीं हैं या विषाक्त चीजें हैं उन्हें शरीर से बाहर कर रास्ता दिखाता है। इसलिए इस अंग का ध्यान देना अति महत्वपूर्ण है।

Three functions of Liver

  • Your liver makes and stores fuel आपका liver शरीर के लिए जरूरी इंधन बनाने का काम करता है
  • Your liver cleans your blood आपका लीवर आपके खून को साफ करता है
  • Your liver makes bile which travels from the liver into the small intestine आपका लीवर पित्त बनाता है जो लीवर से छोटी आंत में जाता है

Herbs for Liver

  1. Kutki कुटकी
  2. Turmeric हल्दी
  3. Green Tea ग्रीन टी
  4. Licorice मुलेठी
  5. Bhringraj भृंगराज
  6. Chirayata चिरायता
  7. Milk Thistle मिल्क थिस्ल
  8. Ginger अदरक

आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख “लिवर ख़राब होने के लक्षण” में बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी। अपने सुझाव हमें जरूर बताये और इसे फेसबुक या अन्य जगह जरूर शेयर करें। धन्यवाद (Team Diagnose to Cure)

Fatty Liver Ayurvedic Medicine, (Liver Cirrhosis) जैसी समस्याओं का हल

Jagdish Singh

Blogger

Leave a Reply:

You don't have permission to register