1
May
भारत में तबाही मचा रहा Corona “B 1.617” Variant – क्या वैक्सीन करेगी काम?
भारत में पाया गया Corona B.1.617 Variant पूरे विश्व के corona इन्फेक्शन में सबसे तेज वृद्धि के लिए अपना रिकॉर्ड बना रहा है। हालाँकि इस वैरिएंट की पुष्टि आज से तकरीबन 6 महीने पहले हो चुकी है और ये अब तक 17 देशों में मिल चुका है। इस वैरिएंट में खास बात ये है की इसमें corona के 2 वैरिएंट मिक्स हो चुके हैं जो इसे और घातक बना रहे हैं।