8
Dec
नसों का रंग नीला/हरा क्यों दिखता है, जबकि खून तो लाल होता है?
नसों का रंग नीला/हरा क्यों दिखता है? हमारी नसो में दो तरह की खून का बहाव होता है : पहला ऑक्सीजन युक्त खून जो चमकीला लाल रंग का होता है। दूसरा ऑक्सीजन रहित खून जिसमे से कोशिकाओं द्वारा खून से ऑक्सीजन ले लिया गया है, यानि ऑक्सीजन रहित खून जो गहरा लाल रंग का होता है। चमड़ी के ऊपर वाली जो नसे होती है उनमे ऑक्सीजन रहित गहरा लाल खून बहता है।