31
Mar
क्या आयुर्वेद में एसिडिटी (acid reflux) का इलाज है?
आजकल की जीवनशैली के कारण एसिडिटी या Acid Reflux होना आम हो गया है। इसके अलावा अनियमित भोजन, तेल और मसालेदार भोजन और कुछ नशे वाले पानी का अधिक सेवन होता है। लगातार एसिडिटी की समस्या होने पर ब्लड प्रेशर या शुगर की बीमारी भी हो सकती है।