14
May
कैसे पता करें लिवर ख़राब होना शुरू हो चुका है – जानते हैं शुरुआती लक्षण
लिवर ख़राब होने के लक्षण:- ‘लिवर’ मानवीय शरीर में मौजूद एक रासायनिक प्रयोगशाला है जो हमारे शरीर से जुड़े रक्षा तन्त्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता हैं। त्वचा के बाद लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है। लिवर हमारे पाचन तंत्र के जरिये आने वाले toxins को रोकता है, जो हमारे Heart, Lungs और Brain पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। लिवर हमारे खून से toxins को निकालता है और इसे Infection मुक्त बनाता है।