पेशाब में जलन का मुख्य कारण क्या होता है? इसका नेचुरल आयुर्वेदिक उपचार
पेशाब में जलन और दर्द कोई आम परेशानी नहीं है। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा भी हो सकती है। पेशाब में दर्द और जलन को अंग्रेजी में डिस्यूरिया कहा जाता है। यह ज्यादातर मूत्राशय में या उसके आसपास के क्षेत्र में होती है। महिलाओं और पुरुषों में पेशाब में जलन की समस्या के अलग अलग कारण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस बारे में बात करनी चाहिए।
पेशाब में जलन के कारण
1. पानी कम पीना
2. इन्फेक्शन UTI
पुरुषों में पेशाब में जलन के मुख्य कारण
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन — यूरिन मार्ग में इंफेक्शन की समस्या को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन कहते हैं। यह इंफेक्शन बैक्टीरिया की वजह से होता है। जब मूत्रमार्ग के किसी एक क्षेत्र में भारी मात्रा में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं तब यह समस्या होती है। हालांकि, यह समस्या महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कम देखी जाती है।
बैक्टीरिया अगर यूरिन ट्यूब में जमा होते हैं तो यूरिन ट्यूब में सूजन, दर्द और जलन की समस्या होती है। इसे यूरेथ्राइटिस कहते हैं। बैक्टीरिया अगर ब्लैडर में इंफेक्शन करते हैं तो इसे सिस्टाइटिस कहते हैं। सिस्टाइटिस की समस्या महिलाओं में अधिक होती है। पुरुषों में यूरिन ट्यूब बहुत लंबी होती है जिसके कारण ‘बैक्टीरिया’ ब्लैडर तक नहीं पहुंच पाते हैं।
प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना — ‘यूरिन मार्ग’ प्रोस्टेट ग्लैंड से चारों तरफ से घिरा होता है। जब प्रोस्टेट ग्रंथि का आकार बढ़ जाता है तब यूरिन मार्ग में दवाब पड़ने लगता है और फिर पेशाब में जलन का सिलसिला शुरू हो जाता है। प्रोस्टेट का बढ़ना एक गंभीर समस्या है जो शरीर के कई कार्यों को प्रभावित कर सकती है। इसलिए उचित है कि अगर आपके पेशाब में जलन की समस्या है तो एक बार इसकी जांच जरूर कराएं।
Never Take Paracetamol after Alcohol – It will damage your liver – Hindi & English
महिलाओं में पेशाब में जलन के मुख्य कारण
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन UTI— महिलाओं में यूरिन मार्ग की लंबाई बहुत छोटी होती है जिससे बैक्टीरिया आसानी से अटैक कर सकते हैं। यह बैक्टीरिया यूरिनमार्ग के किसी भी हिस्से को चोट पहुंचा सकते हैं जिससे UTI की समस्या हो जाती है। इसलिए महिलाओं को साफ एवं स्वच्छ जगह पर ही यूरिन करनी चाहिए।
यीस्ट इंफेक्शन Yeast Infection— यीस्ट इंफेक्शन महिलाओं की योनि में होने वाला एक संक्रमण है, जिससे पेशाब करते वक्त दर्द, योनि में खुजली और उत्तेजना की समस्या होती है। यह तब होता है जब योनि में मौजूद यीस्ट की मात्रा में असंतुलन हो जाता है। प्रेग्नेंट महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
महिलाओं और पुरुषों में पेशाब में जलन के अन्य कारण
- गर्भावस्था
- अधिक उम्र
- यौन संचारित रोग
- जननांग की त्वचा में घाव
- योनि में सूखेपन की समस्या
- किडनी या मूत्राशय में पथरी
- किडनी या यूरिन मार्ग में संक्रमण
- त्वचा संबंधित रोग होने पर एक्जिमा
- ब्लेडर का कैंसर या पुरुष ग्रंथि का कैंसर
- यौन क्रियाओं के दौरान की गई लापरवाही पेशाब के दौरान जलन का कारण बनती हैं
- साबुन से योनि साफ करने से योनि में सूखापन आता है जिससे पेशाब के दौरान जलन हो सकती है
- पेशाब करने में रुकावट आने पर जलन की समस्या होती है। यह तब होता है जब यूरिन मार्ग सिकुड़ जाता है या पुरुष ग्रंथि बढ़ने लगती है
- जलन की समस्या को नजरंदाज करने से आपके शरीर को दूसरी कई और समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।
पेशाब में जलन किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच और इलाज करवानी चाहिए।
पेशाब में जलन का उपाय
- पहला की पानी में अजवाइन डाल कर रात भर ढक कर रख दे और दिन में दो-तीन बार पिए।
- उसी तरह से एक जग में पानी लेकर पिसा हुआ धनिया जो हम सब्जी में भी डालते हैं तीन चार चम्मच तीन चार गिलास में भर कर रात भर छोड़ दें, और सुबह उस पानी को पीये जलन में आराम मिल सकता है।
- एक और तरीका है आप क्रैनबेरी जूस पी सकते हैं। लेकिन यह सब थोड़े समय के लिए ही राहत देंगे। आपको महसूस होगा कि ठीक नहीं हो रहा तो आप यूरिन टेस्ट करवाऐ इंफेक्शन निकलने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यूरिन कल्चर भी करवाएं।
कल्चर से आपको पता चल जाएगा कौन सी एंटीबायोटिक आपके इंफेक्शन पर कारगर होगी। वह आप उस लिस्ट में से केमिस्ट को बोलकर या डॉक्टर को दिखा कर और 5 से 7 दिन का शुरू कर सकते हैं।
लेकिन ज्यादा इंतजार ना कीजिएगा क्योंकि पेशाब का इन्फेक्शन किडनी पर भी बुरा असर डालता है।