logo
This is Photoshop's version of Lorem Ipsum. Proin gravida nibh vel velit auctor aliquet. Aenean sollicitudin, lorem quis bibendum auctornisi elit consequat
Latest Posts
+387648592568
[email protected]
FOLLOW US:
1-677-124-44227
0
  • No products in the cart.
|
|
Top
 

Blood Cleanser, Best for Hair/Skin/Nails बालों/नाखूनों और स्किन के लिए वरदान

21 May

Blood Cleanser, Best for Hair/Skin/Nails बालों/नाखूनों और स्किन के लिए वरदान

Blood Cleanser में मुख्य रूप से बुर्डोक रुट का अर्क है जो की आयुर्वेद के अनुसार रक्त की अशुद्धियों को दूर करने के लिए उत्तम जड़ी बूटी मानी गयी है। इसका उपयोग सर्दी, कैंसर, एनोरेक्सिया नर्वोसा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) की शिकायतों, जोड़ों के दर्द (गठिया), गाउट, मूत्राशय के संक्रमण, सिफलिस की जटिलताओं और मुँहासे और सोरायसिस के इलाज के लिए भी किया जाता है। बुर्डोक का उपयोग उच्च रक्तचाप, “धमनियों का सख्त होना” (arteriosclerosis) और लिवर रोग के लिए भी किया जाता है।

स्किन प्रॉब्लम्स में Blood Cleanser इतना प्रभावी क्यों है?

ब्लड क्लीन्ज़र में मुख्य रूप से निम्नलिखित सक्रिय अवयवों (Active Ingredients) की एक विस्तृत श्रृंखला होती है जो त्वचा की शिकायतों को दूर करने और स्किन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं:

  • Arcigen
  • Chlorogenic acid
  • Lactone
  • Taraxosterols
  • Polyacetylenes
  • Flavonoids
  • Inulin

जैसे की इनुलिन (Inulin) है जो सूखी त्वचा की स्थिति को राहत देने में मदद करने में विशेष रूप से मूल्यवान है। Inulin एक humectant है, जिसका अर्थ है कि यह त्वचा की ऊपरी परतों को हाइड्रेट करने के लिए त्वचा में नमी को सिंचित रखता है।

ये न सिर्फ त्वचा की समस्याओं को दूर करता है साथ साथ बालों का झड़ने में कमी होती है।

Benefits of Blood Cleanser (Burdock root Extract)

Blood Cleanser एंटीऑक्सीडेंट का भरपूर स्त्रोत है, Blood Cleanser में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जैसे कि Quercetin, Luteolin, और कई प्रकार के फेनोलिक अम्ल एंटीऑक्सीडेंट्स मुख्य रूप से शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल के प्रभाव से बचाते है और बहुत सी बिमारियों के बचाव में उपयोगी सिद्ध होते हैं।

Best Blood Purifier

  • Blood Cleanser का एक मुख्य उपयोग है कि ये रक्त में से विषेले पदार्थों को बाहर निकालने में उपयोगी है साथ के साथ सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है
  • कैंसर को रोकने में भी उपयोगी है
  • Blood Cleanser मुख्य रूप से pancreatic carcinoma और अन्य कई प्रकार के कैंसर के रोगों में उपयोगी सिद्ध हुई है।

त्वचा रोगों में – Uses of Burdock root in Skin Disease

ये Acne और एक्जिमा Eczema (Skin Diseases)  जैसे रोगों के उपचार में उपयोगी सिद्ध होती है इसके साथ साथ शरीर के जल जाने पर भी Blood Cleanser को लगाया जा सकता है उसमे भी ये काफी उपयोगी है।

ये एक प्रकार की प्राकृतिक diuretic मूत्रवर्धक है, जो शरीर से मूत्र की मात्रा को बढाती है इसके साथ साथ एक ये Aphrodisiac गुण भी Blood Cleanser में पाए जाते है जो पुरुषो में सेक्सुअल कमजोरी को दूर करने में उपयोगी है।

Viral Protection

Other Benefits of Burdock root अन्य उपयोग

  • जोड़ों के दर्द जैसे Gout और Rheumatism में भी उपयोगी है
  • पाचन तंत्र सम्बंधित रोगों जैसे एनोरेक्सिया नेर्वोसा और अन्य पाचन तन्त्र के रोगों में भी उपयोगी है
  • इसके साथ साथ ब्लैडर इन्फेक्शन, लीवर की समस्याओं में भी उपयोगी है
  • ब्लड प्रेशर को कम करती है और रक्तवाहिनियों की फ्लेक्सिबिलिटी बनाये रखती है
  • डायबिटीज के रोगियों में भी रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को कम करती है

Precautions सावधानिया

  • ये एक प्रकार की प्राकर्तिक diuretic है इसलिए अगर शरीर में पानी की कमी हो तो इसका उपयोग सावधानी से करना चाहिए
  • गर्भवती महिलाओं और जो महिलाए गर्भवती होने का प्लान कर रही है उनको इसके उपयोग से बचना चाहिए
  • ये उन लोगो को उपयोग में नही लेनी चाहिए जिनको किसी प्रकार का कोई रक्त की ब्लीडिंग सम्बंधित रोग हो क्योकि Blood Cleanser रक्त clotting को कम करके ब्लीडिंग की समस्या को बढ़ा सकती है
  • अगर रोगी किसी सर्जरी के लिए जा रहा हो तो Blood Cleanser का उपयोग 2 सप्ताह पहले बंद कर देना चाहिए
  • डायबिटिक रोगियों को भी इसका सावधानी से उपयोग करनी चाहिए क्योकि ये रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को कम कर सकती है उनको इसके हिसाब से अपनी डायबिटीज की दवाओं की dose निर्धारित करनी चाहिए

अब आप Amzon.in से भी खरीद सकते हैं। नीचे दिए product पर क्लिक करें और Amazon से खरीदें 

https://www.amazon.in/dp/B094VR6Y1J

 

  • बुर्ड़ोक रूट पाउडर और extracts

विशेष – बुर्ड़ोक रूट को कई बार बेलाडोना रूट के साथ मिक्स करा दिया जाता है जिसमे atropine पाया जाता है जो कि हानिकारक हो सकता है इसलिए बुर्ड़ोक रूट को रिलाएबल सोर्स से ही लेना उचित होगा

References

https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0731708509001642
https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1111/1756-185X.12477
https://link.springer.com/article/10.1007/s10787-010-0062-4
https://link.springer.com/article/10.1007%2Fs10787-010-0062-4
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5880935/
https://bmccomplementmedtherapies.biomedcentral.com/articles/10.1186/1472-6882-12-8

 
Balbir Singh

Balbir Shekhawat is an experienced registered pharmacist with holding nine years of experience in the health care sector.

Leave a Reply:

You don't have permission to register