logo
"Diagnose to cure" comes with the vision of healing the disease, not the symptoms.
Latest Posts
+91 9501900927
diagnosetocure @ gmail.com
FOLLOW US:
+91 95019-00927
Top
 

Folic Acid कैसे कर सकता है हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को 20% तक कम

Folic Acid
16 May

Folic Acid कैसे कर सकता है हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को 20% तक कम

रिसर्च के अनुसार Folic Acid का सेवन करने से क्लोटिंग की समस्या के खतरे को कम किया जा सकता है। आज कल के भागदौड़ के जीवन और व्यस्त जीवन शैली और खान पान सही न होने के कारण हृदय रोग और स्ट्रोक की समस्या बहुत ही सामान्य हो गयी है पहले तो ये समस्याए वृद्ध लोगो में होती थी लेकिन अब युवावस्था में भी होना शुरू हो गयी है।

Walter C. Willett, is an American physician and nutrition researcher. Currently, Willett is the Fredrick John Stare Professor of Epidemiology and Nutrition at the Harvard School of Public Health and was the chair of its department of nutrition from 1991 to 2017.

What is Folic Acid?

आप अपनी जीवन शेली और खान पान में सुधार करके काफी हद तक इन बिमारियों से बच सकते है आज हम यह पर एक इसी प्रकार के विटामिन के बारे में चर्चा करने जा रहे है, जो हृदय रोग से बचाव में काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है। आज हम बात करने जा रहे है Folic Acid फोलिक एसिड की जो के Vitamin B Complex विटामिन बी कॉम्लेक्स की श्रेणी में आता है और जल में घुलनशील विटामिन होता है जो हमको डाइट के रूप में लेना पड़ता है।

फोलिक एसिड  वैसे तो गर्भवती महिलाओं को बच्चो में होने वाली जन्मजात विकृतियों को रोकने के लिए  दिया जाता है नये शोध से पता चला है कि हृदय रोगों से बचाव में भी काफी उपयोगी है शोध के मुताबिक रोजाना Folic Acid लेने पर हृदय रोग और स्ट्रोक के चांसेस 20% तक कम हो जाते है।

Heart Disease & their Natural treatment- prevent heart disease

How Folic Acid Works in Heart Disease

फोलिक एसिड एक विशेष प्रकार के अमीनो अम्ल होमोसिसटिन के लेवल को कम करने में उपयोगी है क्योकि होमोसिसटिन का लेवल रक्त में सामान्य से ज्यादा होने पर

  • ब्लड क्लॉट बनना शुरू हो जाता है
  • रक्त वहिनिया हार्ड हो जाती है उनका लचीलापन कम हो जाता है

फोलिक एसिड के सेवन से बिना किसी दुस्प्रभाव के हृदय रोग 16% पैरों में ब्लड क्लॉट 25% और  स्ट्रोक 24% तक कम हो जाता है।

Source

Folic Acid टेबलेट के रूप में और भोजन के रूप में लिया जा सकता है या आप भोजन और टेबलेट दोनों ले सकते है।

Folic Acid

अगर आपको हृदय रोगों का रिस्क है जिन लोगों में हृदय रोगों के साथ साथ फोलिक एसिड की भी कमी है उनमे फोलिक एसिड का सेवन हृदय रोगों में ज्यादा उपयोगो है कोरोनरी आर्टरी की बीमारियों  में ये ज्यादा उपयोगी नही है।

फोलिक एसिड मुख्य रूप से  हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों में पाया जाता है जैसे चकुंदर, पालक, पत्ता गोभी,संतरा, निम्बू , मटर  इत्यादि में पाया जाता है।

References

Folic Acid Supplementation and the Risk of Cardiovascular Diseases: A Meta‐Analysis of Randomized Controlled Trials

Folic Acid for Your Heart

Folic Acid Supplementation and the Risk of Cardiovascular Diseases: A Meta‐Analysis of Randomized Controlled Trials