गर्दन का कालापन- 8 घरेलु उपाय जो करेंगे घुटनो, कोहनियों और बगलों के कालेपन को दूर
गर्दन का कालापन आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर देता है. अगर आप भी कोहनी और गर्दन के कालेपन से परेशान हैं तो आज जो आपके उपाय बताये जा रहे हैं उनसे आप सिर्फ दो हफ़्तों से भी कम समय में इससे काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।
यहाँ बताये गए उपाय बहुत ही घरेलू हैं जिसके लिए आपको किसी भी महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं और न ही किसी महंगे सेलून जाने की भी आवश्यकता है।
जानिए इन उपायों के बारे में, जो चीजें आपको बताई जा रही हैं इनको आप बगलों, घुटनों आदि के कालेपन को साफ़ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
8 Ways to Remove tanning from neck naturally
1. लेमन ब्लीच / Lemon Bleach
घर पर लेमन ब्लीच बनाने के लिए आपको आधा चम्मच निम्बू का रस लेना है और इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करना है। इस मिश्रण को आपने रात को हलके हाथ से गले पर लगाना है और ऐसे ही लगा कर सो जाना है। सुबह उठकर इसे साधारण पानी से धो लेना है, आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में गर्दन का कालापन दूर हो जायेगा।
पैक को साफ करने के बाद मोस्चराइजर जरूर लगा लें।
2. निम्बू और शहद Lemon & Honey pack
इस उपयोग में आपको निम्बू का रस लेना है दो चम्मच और उसमें शहद मिक्स करना है ताकि वो एक गाढ़ा पेस्ट बन जाये। इस पेस्ट को आधे घंटे तक गले पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे बाद हलके हाथ से मसाज करते हुए इसको धो लें। इससे गर्दन से जमा गंदगी भी निकल जाएगी और गर्दन का कालापन भी दूर होगा।
पैक को साफ करने के बाद मोस्चराइजर जरूर लगा लें।
किसी भी स्किन क्रीम से बेस्ट है ये- (Pigmentation) को हटाए, रंग साफ़ करे
3. ओट स्क्रब Oat Scrub – How to make Oat Scrub pack
ओट स्क्रब बनाने के लिए आपको बाजार से ओट खरीद कर लेन हैं। ओट स्क्रब का इस्तेमाल औरतें अक्सर चेहरे को निखार लेन के लिए इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये गर्दन पर भी कमल का असर दिखता है। ओट स्क्रब को और भी प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें टमाटर का रस मिक्स कर सकते हैं। तीन से चार चम्मच ओट्स को टमाटर के रस के साथ मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाकर रखें, आधे घंटे बाद इसे पाने से धो लें आप देखेंगे की चेहरा पहले से निखर गया है। इस पेस्ट को आप हफ्ते में तीन से चार बार लगाए।
पैक को साफ करने के बाद मोस्चराइजर जरूर लगा लें।
4. बेसन पैक Gram-Flour Pack – How to make Gram-flour face pack
बेसन पैक बनाने के लिए आपको दो चम्मच बेसन में आलू का रस (तीन से चार चम्मच) मिक्स करना है। अगर आप चाहें तो इसमें निम्बू का रस भी मिक्स कर सकते हैं (सिर्फ दो से तीन बूँद)।
इस सामग्री को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें । आपको ध्यान रखना हैं की पेस्ट न तो ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला होना चाहिए।
इस पैक को लगाने से पहले गर्दन और चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें। १५ मिनट्स तक इस पैक को लगा कर रखें और फिर पानी से धो लें।
एक बात का ध्यान जरूर रखना हैं की आपको पैक बिलकुल सूखने नहीं देना हैं। अगर एक दम सूख जाये तो हलके हाथ से पानी लगा कर गिला करके मसाज करते हुए साफ़ करना हैं। 1 हफ्ते में आपको गर्दन का कालापन कम होता दिखेगा।
5. बेकिंग सोडा Baking Soda for tanning
बेकिंग सोडा एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं, इसे हम घरों में आम तौर पर खाने की चीजों में डालते हैं, बेकिंग सोडा त्वचा की हाइपर पिग्मेंटेशन को कम करने में और कालेपन को ख़त्म करने मैं बहुत ही अच्छा हैं क्योंकि इसका Ph एल्कलाइन होता हैं। इसे आप साधारण पानी में मिक्स करके पेस्ट की तरह गर्दन के काळा हिस्से पर लगा कर रखें, हो सकता हैं आपको जलन भी लगे, लेकिन इसमें घबराने की बात नहीं, थोड़ी देर बाद ये जलन अपने आप ठीक हो जाएगी।
Dysmenorrhoea And Fennel Seeds – पीरियड्स की समस्या में सौंफ है अतिगुणकारी
6. खीरा Cucumber pack for tanning
खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे 10 मिनट गर्दन पर लगा छोड़ दें. इसे पानी से साफ करने से पहले अच्छी तरह मसाज करें. जल्द ही गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.
7. दही Curd pack for removing tanning from neck
दही त्वचा के कालेपन को दूर करने में बहुत ही प्रभावी हैं। इसके लिए आप एक बड़ी चम्मच दही में थोड़ी हल्दी मिला कर पैक तैयार कर सकते है। इस पैक को गर्दन के काळा हिस्से पर हलके से मसाज करें, कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ़ दिखाई देगा।
8. कच्चा पतीता Papaya Pack for De-tanning neck
कच्चे पपीते को पानी के साथ मिलकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को गर्दन के काळा हिस्से पर २० मिनट्स तक लगा कर छोड़ दें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपको कालेपन से छुटकारा मिलेगा
धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना हैं। इस बात का ध्यान भी जरूर देना हैं की त्वचा रूखी न हो क्योंकि बहुत बार रूखेपन की वजह से कालापन अपने आप ही बन जाता हैं।
White Rice चावल खाने से शरीर को कौन से नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है?
यहाँ दिए गए सुझाव सिर्फ हमारे व्यक्तिगत अनुभव से है और इनके प्रभावी होने की हमारी कोई मान्यता नहीं हैं। अगर आप को किसी भी उत्पाद से एलर्जी या कोई समस्या हैं तो कृपया इस्तेमाल करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें।