16
May
Folic Acid कैसे कर सकता है हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को 20% तक कम
रिसर्च के अनुसार Folic Acid का सेवन करने से क्लोटिंग की समस्या के खतरे को कम किया जा सकता है। आज कल के भागदौड़ के जीवन और व्यस्त जीवन शैली और खान पान सही न होने के कारण हृदय रोग और स्ट्रोक की समस्या बहुत ही सामान्य हो गयी है पहले तो ये समस्याए वृद्ध लोगो में होती थी लेकिन अब युवावस्था में भी होना शुरू हो गयी है।